Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सोनवानी में कोरोनारोधी टीकारण का पूर्वाभ्यास

 


हल्दी, बलिया । विश्व के सबसे बड़े संकट कोरोना से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी पर सोमवार के दिन कोरोनारोधी टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया।इस दौरान केंद्र पर दो डेस्क बनाये गए थे।जिसपर विभाग के 30 लोगो को टीका लगाया गया।टीकाकरण के पूर्व शारीरिक तापमान व उनके पहचान पत्र की जांच की गई।टीकाकरण के समय कोरोना के सभी नियमो का पालन किया गया।तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा गया था।इस मौके पर सीएचसी के अधीक्षक डॉ० मुकर्रम अहमद,नोडल अधिकारी के रूप में खंड विकास अधिकारी धनप्राप्ति यादव ,डॉ० जगमोहन प्रसाद,सरोज वर्मा,शीला यादव,उर्मिला भारती, सुनीता वर्मा,नीलम ओझा,सविता सिंह,राकेश कुमार सिंह वीपीएम,राजेश यादव (डब्यू एच ओ),सिपाही जगजीवन राम यादव सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।


रिपोर्ट सुशील द्विवेदी

No comments