Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चोर ने जहां की चोरी वहीं लग गई उसकी नौकरी

 



लखनऊ।  उत्तर प्रदेश  के मेरठ जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक चोर की चोरी करने वाली जगह पर ही नौकरी लग गई है। दरअसल, हुआ ये कि चोर चुराया हुआ सामना वापस लेकर आ गया और अपनी गलती के लिए माफी मांगने लगा। उसने जब अपनी व्‍यथा सुनाई तो शख्‍स ने उसे अपने फार्म हाउस पर ही नौकरी पर रख लिया।


मामला मेरठ के मोदीपुरम का है। यहां रालोद जिलाध्यक्ष राहुल के फार्म हाउस से चोरी हुई थी। हजारों का सामान चोरी कर लिया गया था। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें चोरों की पहचान हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुटी थी। इस बीच आरोपी खुद ही चोरी किया हुआ सामान लेकर रालोद जिलाध्यक्ष के पास पहुंच गया। चोर को सामान के साथ देखकर सब हैरान रह गए। चोर माफी मांगते हुए रोने लगा और बोला कि उसे अपने कृत्य का पछतावा है।

रालोद जिलाध्यक्ष राहुल देव ने चोरी और अब सामान लौटाने का कारण पूछा तो आरोपी फफककर रोने लगा। गाजियाबाद के रहने वाले आरोपी ने बताया कि बेरोजगारी के चलते आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। परिवार के लिए राशन के भी पैसे नहीं थे, ऐसे में उसने चोरी का रास्ता चुना। आरोपी ने बताया कि बाद में उसे अपनी गलती का पछतावा हुआ, इसलिए सामान लौटा दिया। आरोपी ने रालोद जिलाध्यक्ष राहुल देव से माफी मांगी, इसके बाद उनसे नौकरी के लिए भी गुहार लगाई। राहुल ने भी आरोपी के पश्चाताप को देखते हुए उसे अपने फार्म हाउस पर ही नौकरी पर रख लिया।


डेस्क

No comments