Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सीएचसी रतसर पर दूसरे चरण के वैक्सिनेशन का सफलता पूर्वक हुआ किया गया ड्राई रन


रतसर (बलिया) स्थानीय सीएचसी पर दूसरे चरण के वैक्सिनेशन का सफलता पूर्वक ड्राई रन किया गया। ड्राई रन में नोडल अधिकारी डा. आनन्द कुमार द्वारा पुलिस और पर्यवेक्षण टीमों को अलग-अलग प्रशिक्षण देकर जिम्मेदारियां सौंपी गई। उन्होंने पुलिसकर्मियों को जानकारी देते हुए कहा कि प्रथम पंक्ति में सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी। कोल्ड चेन से वैक्सिन को निर्धारित स्थल तक सुरक्षित पहुंचाने में भी पुलिसकर्मी की अहम भूमिका होगी। 





आर्डिनेटर, वेरीफायर, वेक्सिनेटर एवं सुपरवाइजर को उनकी जिम्मेदारियां समझाई गई। ड्राई रन के इस सत्र में 15 लाभार्थियों (हेल्थ केयर वर्कर) को डेमो को-विन पोर्टल पर पंजीकृत किया गया। वहां पर पूर्व की तरह प्रतिक्षा कक्ष, टीकाकरण कक्ष और निगरानी कक्ष तैयार किया गया था साथ ही सत्र स्थल पर इन्टरनेट, वाई-फाई की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी ताकि डेमों को-विन पोर्टल पर आसानी से एंट्री की जा सके। प्रशिक्षण सत्र में डा० राकिफ अख्तर,डा०आर.के.सिंह, डा०फूलेन्द्र सिंह,डा० अब्दूल कादिर, अरूण शर्मा, सुमित सिन्हा, खण्ड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी, चौकी प्रभारी रामअवध सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय 

No comments