Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्राओं ने निकाली जागरुकता रैली


रतसर (बलिया) राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सोमवार को डीएस मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कालेज की छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली। इस दौरान लोगों से मतदाता पहचान पत्र बनवाने व मतदान के लिए जागरूक किया।

रैली का शुभारम्भ ग्रुप्स आफ डीएस के प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह एवं चौकी प्रभारी रामअवध ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली महाविद्यालय के प्रांगण से होते हुए रतसर बाजार, गांधी आश्रम चौराहा होते हुए कालेज परिसर में संगोष्ठी के रुप में एकत्रित हुई। भ्रमण के दौरान छात्राओं ने हाथों में बैनर एवं स्लोगन लिखे पोस्टर के माध्यम से मतदान जागरुकता से संबन्धित नारों को लिखकर पुरे उत्साह के साथ भ्रमण किया। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रबन्धक डा० प्रवीण कुमार सिंह समस्त कर्मचारी एवं महिला एवं पुरुष आरक्षी मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments