Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संग्रह के लिए सीताकुंड में खुला कार्यालय

 


हल्दी, बलिया । विकास खंड बेलहरी के सीताकुंड स्थित उदित नारायण ऋषभ विद्यालय पर श्रीराम मंदिर निर्माण धनसंग्रह समिति बेलहरी खंड कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष व जिला अभियान प्रमुख मंगल देव चौबे ने फीता काटकर व भगवान श्रीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया।

 श्रीराम मंदिर निर्माण धनसंग्रह समिति बेलहरी ने मंगलवार को पिन्डारी से रैली निकाली।जो पंडितपुरा, नीरुपुर, सीताकुंड, परसिया, हल्दी,भरसौता होते हुए बादिलपुर स्थित विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचा।इस दौरान शंख ध्वनि व जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा क्षेत्र राममय हो गया। कार्यालय के उद्घाटन के दौरान जिले के अभियान प्रमुख श्री चौबे ने कहा कि बेलहरी खंड में इस कार्यालय के माध्यम से श्रीराम जन्मभूमि में सहयोग समर्पण निधि कार्यक्रम का संचालन होगा।तथा सभी से आग्रह किया की उक्त अभियान में बढ़ चढ़कर सहयोग करें।इस मौके पर प्रान्त प्रमुख समग्र ग्राम विकास पं.राज नारायण तिवारी कुलाचार्य, ज्ञानेन्द्र पाठक, आदित्य नारायण तिवारी, सुनील द्विवेदी, सूरज साह, आदित्य नाथ तिवारी,गोलु पांडे, अभिमन्यु तिवारी, उजाला तिवारी, धन जी तिवारी ओमप्रकाश गुप्ता, विशाल तिवारी, कृष्णा तिवारी, रजत पान्डेय, तुषार पान्डेय, सत्यमेव पान्डेय,संतोष तिवारी, सूरज तिवारी, आकाश साहू आदि रहे ।


रिपोर्ट सुशील द्विवेदी

No comments