Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बंडाल के वजह से इस दलित बस्ती के सामने अचानक कटान हो गई शुरू, ग्रामीणों में अफरा-तफरी


By : V. Chaubey

बैरिया (बलिया) गंगा की धारा मोड़ने के लिए नदी के बीचो-बीच बनाए गए बंडाल के वजह से दलित बस्ती दामोदरपुर के सामने रविवार की देर शाम अचानक कटान आरंभ हो गया जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई किंतु थोड़ी देर के बाद कटान थम गया और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली 

उल्लेखनीय है कि बहुआरा गांव के सामने गंगा नदी के बीचो बीच  धारा मोड़ने के लिए बंडाल बांधा गया है किंतु दलित बस्ती दामोदरपुर, नरदरा ,जगदीशपुर गांव के सामने नदी की चौड़ाई कम होने के कारण मुख्यधारा बस्ती से सटकर बहती है बंडाल के वजह से दलित बस्ती दामोदरपुर के सामने अचानक कटान आरंभ हो गया कटान आरंभ होते ही बस्ती वासी सकते में आ गए हो हल्ला सुनकर आसपास के लोग भी दौड़ कर कटन स्थल पर आ गए किंतु थोड़ी देर के बाद कटान थम जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली ग्रामीणों का आरोप है कि कटान के वजह से धीरे-धीरे तटवर्ती गांवों का अस्तित्व गंगा में विलीन होता जा रहा है शासन प्रशासन के लोग कटान रोकने व बस्तियों को बचाने के लिए कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है  यह जरूर है की सरकारी धन लूटपाट के लिए  बाढ़ की विभीषिका जब होती है  तो बाढ़ विभाग द्वारा आसपास से कुछ झाड़िया काटकर जरूर डाल देता है क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि कटान रोकने के लिए यथाशीघ्र ठोस पहल की जाए।



No comments