Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, प्रशासन ने की जबरदस्ती जबरदस्ती तो किया पथराव, तनाव

 






दुबहड़। सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों और पुलिस के बीच बलिया जिले के दुबहर थाना क्षेत्र के नई बस्ती ब्यासी ढाले पर बुधवार की रात जमकर पथराव हुआ,  जिसमें जिसमें सीओ सिटी समेत एक दर्जन दरोगा और पुलिसकर्मी चुटहिल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई और जमकर जाम कर्ताओं की धुनाई की। इसके बाद पुलिस ने नामजद 35 तथा 35 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। वही 17 से 18 लोगों को गिरफ्तार किया।इसके अलावा 25 से 30 बाइकों को मौके से बरामद किया। गांव में तनाव को देखते हुए भारी मात्रा में फोर्स को तैनात कर दिया गया है।


जानकारी के अनुसार दुबहड थाना क्षेत्र के 82 गांव निवासी विश्वकर्मा पासवान (24) की  बुधवार की रात करीब 9:00 बजे अज्ञात वाहन  की चपेट में आने से मौत हो गई। इससे नाराज ग्रामीणों ने ब्यासी ढाले पर करीब रात 9:15 बजे एनएच 31 को जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस  ने जाम कर्ताओं को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराने का प्रयास किया , लेकिन इसी बीच जामकर्ता भड़क गए और पुलिस पर रात करीब 12:00 बजे जमकर पथराव कर दिया। गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए मौके पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है.


रिपोर्ट  नीतेश पाठक

No comments