Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पागल हाथी ने मचाया तांडव चलती पिकप को पलटा और फिर पिकप सवार दो लोग...

 


बैरिया (बलिया)क्षेत्र के धतुरी टोला गांव में रविवार को काफी मशक्कत के बाद पागल हाथी पर काबू पाया गया । तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली ।

उल्लेखनीय है कि बैरिया निवासी हरेंद्र सिंह की हाथी धतुरीटोला निवासी जुमाद्दिन महावत,शनिवार की शाम अपने गांव धतुरी टोला ले कर आया था रविवार को सुबह लगभग नौ बजे हाथी लेकर जा रहा था कि गांव से उत्तर तिनमुहानी पर सामने से पिकअप आ गई जिसे देखते ही हाथी पगला गया और पिकअप को पलट कर उसे तोड़ने लगा पिकअप पर सवार दो लोगो किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई महावत अपने कब्जे में लेने के लिए भाला(बल्लम )मार दिया इसके बाद हाथी रौद्र रूप धारण कर लिया।सूचना पर हाथी मालिक दूर दराज से महावतों को बुलाए लेकिन हाथी किसी के बस में नहीं आ रही थी तब प्रधानप्रतिनिधि शामू ठाकुर ने एसडीएम बैरिया व दोकटी पुलिस को सूचना दिए, सूचना देने के चार घंटे बाद वन विभाग के वन दरोगा रामजी पांडेय व हरिकृष्ण यादव,हरेंद्र सिंह,राणाप्रताप सिंह की टीम पहुंची उसके पहले  ही महावतों व ग्रामीणों ने हाथी को लोहे के छड़ व सीकड़ में जकड़ लिया था।इस दौरान ग्रामीणों में दहशत का माहौल साफ साफ दिखाई दे रहा था।जब भी हाथी जिधर निकलती थी लोगों में चीख पुकार मच जाती थी गनीमत ही रहा कि हाथी गांव के तरफ न आ कर बागीचे के तरफ चली गई।शाम चार बजे हाथी को किसी तरह काबू में किया जा सका।



रिपोर्ट : वी चौबे

No comments