Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गंगा के कटान में विलीन भूमिहीन कटान पीड़ितों को पट्टा व आवास उपलब्ध कराया जाएगा : तहसीलदार शिवसागर दुबे


बैरिया(बलिया) ग्राम पंचायत बहुआरा के पुरवा जगदीशपुर में स्थित  देवी मंदिर के प्रांगण में रविवार को तहसीलदार बैरिया शिवसागर दुबे की अध्यक्षता में जन चौपाल का आयोजन किया गया।जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को  सुनने के साथ ही निदान का आश्वासन दिया ।उल्लेखनीय है कि विगत  सन 2013 से 2019 तक कटान के वजह से  हुए बेघर लोगों की समस्याएं प्रमुख रहे । साथ ही कटान में विलीन होने के बाद मुआवजा ना मिलने की समस्याएं प्रमुख रहे वही जन चौपाल में  कटान का भी समस्या छाया रहा ग्रामीणों का आरोप था कि कटान में बेघर हुए ज्यादातर लोगों को आज तक न तो मुआवजा मिला नहीं आवास जिस पर तहसीलदार ने कहा कि सरकार की योजना है जिसका भी घर कटान के वजह से गंगा में विलीन हुआ है और वह व्यक्ति भूमिहीन है तो उसको सरकार जमीन खरीद कर उसका पट्टा उपलब्ध कराएगी साथ ही मुख्यमंत्री आवास में उपलब्ध कराया जाएगा शासन स्तर से लेकिन जिसके पास पहले से घर हो जमीन हो उसको इसका लाभ नहीं मिलेगा अगर किसी तरह उसे इसका लाभ मिल भी गया है तो उसके रिकवरी कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी चौपाल में इंटर के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने कटान का मुद्दा उठाने के साथ है पूर्व में दिए गए कटान पीड़ितों की सूची को जमीन का पट्टा व आवास  उपलब्ध कराने की मांग की चौपाल के समाप्ति के बाद तहसीलदार ने गांव में भ्रमण किया चौपाल में उपस्थित रमेश पांडेय, रामेश्वर पांडेय, पप्पू पांडेय, बीरबल पांडेय, रामस्वरूप राम जी पांडेय, मिंटू पंडित, नवीन पांडेय सहित दर्जनों कटान पीड़ितों ने तहसीलदार का स्वागत किया।



रिपोर्ट : वी चौबे

No comments