Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पूज्य खपड़िया बाबा के 36 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्री महारुद्रद्वय यज्ञ को सुचारू रूप से संपन्न कराने को बैठक


बैरिया(बलिया) : श्री श्री 1008 श्री मुनीश्वरानंद जी महाराज (खपड़िया बाबा ) के 36 वी पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को संकीर्तन नगर श्रीपालपुर स्थित आश्रम प्रांगण में स्वामी  श्री श्री 1008  हरिहरानंद जी महाराज की अध्यक्षता में श्रद्धालुओं की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें  श्री महारुद्रद्वय यज्ञ को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए रूपरेखा तैयार किया गया। 

        यज्ञ के सफल संचालन हेतू यज्ञ के आचार्य, यजमान, स्वयं सेवक, रसीद काटने, कच्चा -पक्का भोजन सामाग्री का रखरखाव, प्रवचन मंच, भण्डार गृह  ,टेन्ट शामियाना, लाईट ,पानी अतिथि के रहने का बिस्तर ,ब्राम्हण आवरण, पूजन अर्चन , तथा खाद्यान्न सामाग्री आदि सभी बिन्दुओ पर समीक्षा कर उसकी व्यवस्था के लिये  अलग अलग टीम गठित की गयी इसके लिये नाम चयन कर भक्तो क़ो जिम्मेदारी दीगयी सभी ने स्वेच्छा से अपनी जिम्मेदारी निभाने का आश्वासन दिया ।

  बैठक मे उपस्थिति भक्तो को आशीर्वचन देते हुये स्वामी हरिहरानन्द  जी ने कहा की यज्ञ मे आर्थिक मानसिक, शारीरिक जो जिस रूप मे सहयोग करता है वह पुण्यफल का हकदार होता है कलियुग मे एक मात्र भगवन्नाम संकीर्तन मोक्ष का आधर है । प्रत्येक व्यक्ति जिस रूप मे सक्षम हो अच्छे कार्य मे अपनी सहभागिता निभानी चाहिये । बैठक मे पूर्व प्रमुख कन्हैया सिंह, श्याम नारायण उपाध्याय, धर्मवीर उपाध्याय, तपेश्वर सिंह, अमिताभ उपाध्याय, शंकर सिंह मनोज उपाध्याय पीयूष यादव, जितेन्द्र उपाध्याय, राममूर्ति पाण्डेय, नरेन्द्र दूबे, भुवाली सिंह, वीरेन्द्र सिंह सहित सैकडो लोग उपस्थित रहे ।



रिपोर्ट : वी चौबे

No comments