Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

वंदना वेलफेयर सोसायटी में धूमधाम से मना 13वां वार्षिकोत्सव


@सन्तोष शर्मा

सिकंदरपुर (बलिया)। नगर के रहिलापाली स्थित वंदना कोचिंग वेलफेयर सोसाइटी के प्रांगण में रविवार को 13वें भव्य वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक विविध विषयों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसनें उपस्थित लोगों को ताली बजाने पर बरबस ही मजबूर कर दिया। इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में नगर के लगभग सभी सम्मानित व वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में संजीवनी मेडिकेयर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ आशुतोष गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते कहा कि यह शिक्षण संस्था वास्तव में प्रशंसा के काबिल हैं। वही बच्चों द्वारा मुद्दा- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कोरोना वायरस पर जागरूकता, स्वागत गीत, नाटक, हास्य प्रसंग, म्यूजिक डांस, मां तुझे सलाम, देश भक्ति गीत, वर्तमान समाज में नारियों की शिक्षा व सुरक्षा, आदि प्रस्तुत किया गया। अंत में शोभन राजभर ने कहा कि बच्चों को ऐसे कार्यक्रम देकर उनकी प्रतिभा को निखारना भी एक अच्छी कला है। बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ और भी कलाओं का उत्साह होना चाहिए। इस दौरान वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में  मुख्य रूप से गौतम जायसवाल, जयराम वर्मा, भीष्म चौधरी, अनंत मिश्रा, संतोष गुप्ता, हरिराम वर्मा, प्रदीप गुप्ता, बृजनाथ सर, दीपक सोनी, पुनीता सोनी, गणेश सोनी, जितेश सोनी, रंजीत राय, सुशील कुमार, मंजय राय रिपुंजय, रवि राय, प्रयाग चौहान, सच्चिदानंद, डॉ उमेश चंद्र सोनी, वेद आर्य, सुनील गुप्ता, जयराम पांडे, रामू श्रीवास्तव, चंदन समोसा, धु्रुप राम, दयानंद, टुनटुन यादव, दीपक गुप्ता, रमेश व अध्यापक गण में उपस्थित सनोज गौतम, धनंजय सर, प्रीति श्रीवास्तव, विनोद कुमार, गुलशन जहां द्वारा अंत में बच्चों को उनकी कुशलता को देखते हुए मेडल, डायरी, पेन आदि देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज गौतम व संचालन सुशील कुमार, केशव गौतम व अमन श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

No comments