रिहायशी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से लगी आग में नगद रुपया सहित सबकुछ जलकर राख
मनियर, बलिया । थाना क्षेत्र के गंगापुर में मंगलवार को लगभग दस बजे दिन मे लल्लू नट के झोपड़ी में अज्ञात कारणों से लगी आग मे लल्लू नट का नगदी सहित पूरा समान जलकर नष्ट हो गया ।लोगो के प्रयास से आग पर काबु पाया गया बतया जाता है कि पिडीत का परिवार इसी झोपड़पट्टी में निवास करता था।आग लगने के बाद यह परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो झोपड़ी में ऊपर से आग लगी थी। धीरे-धीरे आग विकराल रूप धारण कर ली। पिडीत के अनुसार समूह का पैसा निकाल कर लगभग पचास हजार रूपए के मनिहारी का सामान खरीद कर इस झोपड़पट्टी में रखे थे ।लगभग बीस हजार रुपए नगद भी था जो जलकर खाक हो गया। इसके अतिरिक्त कपड़ा तथा गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
राममिलन तिवारी
No comments