Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कौशांबी जिले से भागे बालक को बलिया चाइल्ड लाइन की टीम ने घरवालों से मिलाया



रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया। पढ़ने के लिए अभिभावक द्वारा डांटने पर घर छोड़कर भागे बालक को रविवार को जीआरपी ने चाइल्ड लाउन के सुपुर्द कर दिया। बालक के बताये पते पर चाइल्ड लाइन की टीम ने बालक के पिता और और भाई से संपर्क किया। इसके बाद बालक को न्याय पीठ बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके उपरांत ने पिता और भाई का बयान दर्ज करने और स्थलीय सत्यापन के उपरांत बालक को परिजनों को सौंपने का आदेश दिया।


जानकारी के अनुसार कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के मखबुपुर निवासी प्रेम सिंह यादव का बारह वर्षीय पुत्र इंद्रजीत यादव धरवालों की डॉट से क्षुब्ध होकर कुछ दिन पूर्व बिना बताये घर से भाग गया था। परिजनों ने स्वयं और इलाकई पुलिस की मदद से उसकी खूब खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। अचानक रविवार को बलिया जीआरपी की सूचना पर इलाकाई पुलिस ने उसके पुत्र के मिलने की सूचना और बलिया जाने को कहा। इसके बाद पिता प्रेम सिंह यादव और भाई अमरदीप यादव बलिया पहुंचे तो पता चला की उसे चाइल्ड लाइन टीम के हवाले कर दिया गया है। इसके बाद दोनों बहेरी स्थित चाइल्ड लाइन के कार्यालय पहुंचे। वहां चाइल्ड लाइन टीम मेंबर सौरव सिंह कमल किशोर चौबे ने बालक को न्याय पीठ बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। न्याय पीठ के अध्यक्ष /सदस्य प्रशांत पांडे, राजू सिंह, अनीता तिवारी ने बालक के पिता और भाई के साक्ष्य व बयान के आधार पर संयुक्त आदेश दिया कि पिता और भाई के पहचान निवास के आवश्यक प्रपत्र लेकर स्थलीय सत्यापन करते हुए बालक इंद्रजीत यादव को अभिभावक के हवाले कर दिया जाये।

No comments