Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के टाप 10 की सूची में गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रेवती के 5 छात्र शामिल

 


रेवती(बलिया) जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के सत्र 2019-20 स्नातक/स्नातकोत्तर स्तर की वार्षिक/सेमेस्टर परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 10 छात्र/छात्राओं की सूची में गोपाल जी महाविद्यालय रेवती के एम.ए.प्राचीन इतिहास की कु.अमृता तिवारी पुत्री कौशल कुमार तिवारी को 7वीं रैंक, एम.ए गृहविज्ञान के कुमारी नेहा सिंह पुत्री जीवछ सिंह को 7 वीं रैंक, एम.ए शिक्षाशास्त्र कु.प्रतिभा पाण्डेय पुत्री देवेन्द्र नाथ पाण्डेय को 5वीं रैंक वही बी.एड के कुमारी ग्रेसी पुत्री अनिल शर्मा को 4 वीं रैंक व सुमित सिंह पुत्र विनोद सिंह को 10 वीं रैंक पर शामिल किया गया है। महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक श्रीवास्तव व प्राचार्य डॉ साधना द्वारा खुशी व्यक्त करते हुए प्राध्यापकों सहित छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं*दी है। प्रबंधक श्री श्रीवास्तव ने इन प्रतिभागी छात्र छात्राओं को बेहतर परिणाम के लिए आगामी 22 फरवरी को महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव के दौरान सम्मानित  किये जाने की घोषणा की है । इस देखते हुए  महाविद्यालय के स्टूडेंट में खुशी की लहर दौड़ गयी और बेहतर अंक पाने की लालसा जगी है।


पुनीत केशरी

No comments