Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बेल्थरारोड तहसील दिवस पर 108 मामले प्रस्तुत हुए,13 का मौके पर निस्तारण


बेल्थरारोड, बलिया। बेल्थरारोड तहसील सभागार में मंगलवार को सीडीओ विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया।समाधान दिवस पर ग्राम पंचायत पिपरौली में पात्र होने के बाद भी आवास न मिलने की शिकायत लेकर पहुंची एक दर्जन से ऊपर महिलाओं ने जहां सीडीओ से अपनी शिकायत की, वही बिल्थरारोड नगर पंचायत के सरकारी नाला पर अवैध अतिक्रमण को लेकर कई शिकायती पत्र प्रस्तुत किये गये। तहसील दिवस पर कुल 108 आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये, जिसमें 13 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। सीडीओ विपिन कुमार जैन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जनपद में अति कुपोषित बच्चो को सहायता देने के लिए एक अभियान चलाया गया है जिसमें अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया जा रहा है। कहा कि ग्राम पंचायत पिपरौली की महिलाओं को आवास न मिलने की शिकायत पर बीडीओ गजेन्द्र कुमार, एडीओ शशांक सिंह व सचिव आलोक कुमार की टीम बनाकर जांच के लिए भेजा गया है।अवैध निर्माण की चर्चा करते हुए कहा कि एक पक्का निर्माण चल रहा था उसे रोकवा दिया गया है। एसडीएम को उक्त निर्माण की जांच के लिए निर्देश दिया गया है कि नाले के ऊपर निर्माण जनोपयोगी है या नही।एसडीएम की रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी। शेष शिकायती पत्रो एवं आवेदनों को सम्बन्धित अधिकारियों को जांच कर गुणवत्तापरक कार्यवाही के लिए सौंपा गया है।इस मौके पर एसडीएम सर्वेश यादव, तहसीलदार जितेन्द्र कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी गजेंद्र कुमार, प्रभारी अधीक्षक सीएचसी सीयर डा लालचन्द शर्मा, पूर्ति निरीक्षक राहुल भारतीय, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ब्रजेश कुमार गुप्ता, सीडीपीओ सरस्वती शाक्या, एई लोक निर्माण एमके वर्मा, एसडीओ विद्युत राजेन्द्र कुमार, सीओ चकबन्दी उमाशंकर, वन क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

                                  


संतोष द्विवेदी

No comments