Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 4796 मरीजों को मिला स्वास्थ्य लाभ सभी 79 पीएचसी पर आयोजित हुआ मेला

 



बलिया : जनपद के दो शहरी एवं 77 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगाया गया । अवकाश का दिन एक बार फिर से जनपद के लिए सेहत की दृष्टि से बेहद खास रहा । दूर-दराज के इलाकों व मलिन बस्तियों में रहने वाले 4796 लोगों को इस दिन सेहत का वरदान मिला। जिसमें 2012 पुरुष,2186 महिला एवं 598 बच्चे शामिल हैं । आरोग्य मेले में स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क जांच व इलाज की सुविधा दी गई  मेले में कोविड जांच, गोल्डेन कार्ड, गर्भवती, बाल और किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच की गई एवं निःशुल्क दवाएं भी दी गईं ।

             मुख्य चिकित्साधिकारी डा० राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि जिले के कुल 79 शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर मेले का आयोजन सुबह दस बजे से अपराह्न चार बजे तक किया गया। मेले में आयुष्मान भारत योजना के स्टॉल लगा कर 381 लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड भी बनाए गए । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक रविवारीय स्वास्थ्य मेले में प्रयास होगा कि ज्यादा से ज्यादा केंद्रों पर कैंप लगा कर लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड की सुविधा प्रदान की जाए ।

मेले का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉo राजेंद्र प्रसाद एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० हरिनन्दन प्रसाद द्वारा किया गया। मेले में सुविधाएं बढ़ाए जाने एवं मेले का प्रचार प्रसार बढ़ाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।

मेले में मिलीं सुविधाएं:-

बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच

गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण

दवा और सभी पैथालॉजी  जांच निःशुल्क

निःशुल्क सैनेटरी नैपकीन वितरण

नसबंदी के लिए पंजीकरण

. कोविड जाँच एवं गोल्डेन कार्ड

क्षय रोग की जांच

परिवार नियोजन के अस्थायी साधन का निःशुल्क वितरण

यह सुविधाएं भी रहीं मौजूद:-

चिकित्सा व उपचार के अलावा संदर्भन की सुविधा

गर्भावस्था, प्रसवकालीन व जन्म पंजीकरण का परामर्श

बच्चों में डायरिया, निमोनिया रोकने के लिए परामर्श सुविधा

मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया व कुष्ठ की स्क्रीनिंग

तंबाकू और मद्यपान छोड़ने के लिए परामर्श


आरोग्य मेला में 300 मरीजों का हुआ उपचार 



रेवती (बलिया) सीएचसी रेवती अंतर्गत भोपालपुर, कुसौरीकला, हुसेनाबाद, सहतवार पीएचसी केन्द्रो पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में प्रभारी डाॅ धर्मेन्द्र कुमार की देखरेख में डाॅ. रोहित रंजन , डॉ. यशवंत सिंह, डॉ. ईरशाद , डॉ. अरविंद, डाॅ अनिता, डाॅ प्रियंका,डॉ. ममता , डाॅ राहुल की टीम द्वारा लगभग 300 मरीजों का अलग अलग जांच व उपचार के साथ दवा दी गई ।





मुख्यमंत्री जनआरोग्य शिविर में हुआ इलाज


गड़वार(बलिया): ब्लॉक प्रांगड़ स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया।जिसमें एलोपैथ,होम्योपैथ व आयुर्वेद के चिकित्सकों द्वारा 52मरीजों का जांचोपरांत दवा दिया गया।वहीँ चाँदपुर गांव के अति.प्रा.स्वा.केंद्र पर77 मरीजों का परीक्षण कर दवा दी गई।इस मौके पर डॉ. सिद्धार्थ सिंह,डॉ.एन. के.पांडेय,फार्मासिस्ट एस.कुमार,जितेंद्र सिंह सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।




रिपोर्ट- धीरज सिंह, पुनीत केशरी, पीयूष श्रीवास्तव


No comments