Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक बोले 492 वर्ष की तपस्या पूर्ण हुई और अयोध्या में भगवान राम की भव्य और अलौकिक मंदिर का हो रहा निर्माण


बैरिया(बलिया) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक सत्येंद्र जी ने कहा कि आज रामराज्य का सपना साकार हो रहा है 492 वर्ष की तपस्या पूर्ण हुई और अयोध्या में भगवान राम की भव्य और अलौकिक मंदिर का निर्माण होने जा रहा है आने वाले समय में देश की पहचान  राम मंदिर से होगा 

उल्लेखनीय है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत शिवम कोल्ड स्टोरेज सोनबरसा में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित राम भक्तों को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि जब 1848 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गठन हुआ उस समय मंदिर का मामला संघ के पास आ गया मंदिर वापस लेने के लिए 76 बार युद्ध हुआ फिर भी मंदिर हिंदू भाइयों को नहीं मिल पाया तो संघ ने निर्णय लिया कि यह लड़ाई से पहले देशभर के हिंदुओं को जागृत करना होगा उसके तहत संघ ने कार्य किया और आज रामराज्य का सपना साकार हुआ उन्होंने कहा कि इस अभियान में मुख्य समर्पण और श्रद्धा की है न की धन की इस अभियान में सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के अनुज कन्हैया सिंह तीन लाख 33 हजार तीन सौ रूपये का समर्पण किया जबकि बैरिया के चेयरमैन प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन ने दो लाख 21 हजार के साथ ही लगभग 15 लाख रुपए का समर्पण की राशि एकत्रित हुई इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख कन्हैया सिंह, अनिरुद्ध यादव, अनिल सिंह, मणिराम सिंह, श्री भगवान यादव, उमेश कुमार, धर्मवीर उपाध्याय, शिव कुमार वर्मा मन्टन, संस्कार सिंह, रितेश्वर मिश्र, बबलू कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।



वी चौबे

No comments