Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राजीव गांधी कम्प्युटर प्रतियोगिता परीक्षा में 537 छात्रों ने दी परीक्षा



रतसर (बलिया) राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन के तत्वाधान में प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन रविवार को सम्पन्न हुआ। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र एवं छात्राओं को मूल्यांकन के आधार पर शिक्षण शुल्क में छूट देकर उनका प्रवेश  किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा डी.एस. मेमोरियल इंटर कॉलेज रतसर पर संपन्न हुई। राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन के डायरेक्टर पन्नालाल शर्मा व सह डायरेक्टर कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि हर साल ऐसे मेधावी छात्र एवं छात्राओं को परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिलाया जाता है और उनकी प्रतिभा को आगे लाने का काम किया जाता है।इस प्रतियोगिता से प्रत्येक छात्रों में पढ़ने की चाहत उत्पन्न होती है जिससे हर छात्र दिन रात मेहनत कर पढ़ाई करते है। और आगे बढ़ने की कोशिश करते है। उन्होंने बताया आज सम्पन्न हुए परीक्षा में 600 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 537 छात्र उपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण  ढंग से  संपन्न हुई। इसका परिणाम 10 फरवरी को घोषित किया जाएगा। परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में कृष्णा वर्मा, हंसनाथ सिंह, निरन्जन कुमार शर्मा, सुनील कुमार सिंह, सुशील यादव, गुड्डडू यादव,अनुष्का यादव की भूमिका सराहनीय रही।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments