Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रोवर्स - रेंजर्स से होता है सेवा भावना का विकास : डॉक्टर शिवेंद्र नाथ दुबे



दुबहर, बलिया : क्षेत्र के शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय में रोवर्स - रेंजर्स  के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन छात्राओं को स्काउट गाइड की विधिवत जानकारी दी गई। 

शिविर के दूसरे दिन छात्राओं को मार्च पास्ट, ध्वज शिष्टाचार ,समूह गान, गाठबंधन आदि का विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। 

इससे पहले शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉक्टर शिवेंद्र नाथ दुबे  ने ध्वजारोहण कर किया। 

उन्होंने उपस्थित रोवर्स रेंजर्स को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का वास्तविक महत्व लोगों की सेवा परायणता में निहित है, वह शिक्षा जो हमारे भीतर सेवा भाव पैदा न कर सके उपयोगी नहीं है। रोवर्स रेंजर्स के प्रशिक्षण से हमारे अंदर सेवा भाव की भावना उत्पन्न होती है। उन्होंने बतलाया कि  ऐसे कार्यक्रमों से सामूहिकता और टीम वर्क की भावना का विकास होता है। 

इस मौके पर जिला प्रशिक्षक अभिजीत तिवारी, सुरेश ठाकुर, मांडवी मिश्रा, लाली ठाकुर, जूही सिंह, रिचा पाठक, निशा पांडे, अंतिमा गुप्ता, नेहा ,नंदनी ,निभा पाठक ,जूही खातून ,शिवानी साहनी, नीरज कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।



रिपोर्ट नितेश पाठक

No comments