Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहा सार्वजनिक शौचालय हेतु हुई भूमि की पैमाइश



दुबहर, बलिया : स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत ओझा कछुआ में शासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत 10 सीटर सार्वजनिक शौचालय व पंचायत भवन के निर्माण हेतु एडीओ  पंचायत पन्ना लाल यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील दत्त तिवारी तथा लेखपाल कुमारी गीता, रमेश वर्मा लेखपाल हल्दी  द्वारा भूमि की पैमाइश की गई। पैमाइश के दौरान  भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। एडीओ पंचायत (प्रशासक  ओझा कछुआ)  पन्ना लाल यादव ने बताया कि शौचालय निर्माण से ग्रामीण इलाकों के लोगों को खुले में शौच करने से मुक्ति मिलेगी। वहीं यदि गांव में कोई भी शादी विवाह आदि कार्यक्रम होता है तो वह लोग भी सार्वजनिक शौचालय व पंचायत भवन का  लाभ ले सकते हैं। मौके पर ग्राम रोजगार सेवक डा. सुशील  पांडे, जनार्दन दुबे, किशोर पांडे, बृजेश पांडे, डा.शशिकांत पांडे, लल्लू पांडे, प्रधान  प्रतिनिधि गोपाल मिश्रा ,मोहन दुबे, विश्वामित्र पांडे, रणजीत दुबे, सुनील यादव बाघ, धनंजय यादव,  डब्लू दुबे, लल्लू पांडे, देवता पांडे ,शिव कुमार राम,बृजेश मिश्रा, सुरेंद्र मिश्रा, वीरेंद्र साह, गगन पांडे ,गोपाल साह, कमलेश गुप्ता ,ओम प्रकाश वर्मा, अशोक यादव,  जीत लाल वर्मा, उमेश गुप्ता ,आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments