Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मंत्री ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास

 


गड़वार(बलिया): उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है।स्थानीय विकासखण्ड अंतर्गत एकवारी गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं को जनता तक आसानी से पहुंचाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण हेतु राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार)उपेंद्र तिवारी ने विधिवत हवन पूजन कर शिलान्यास किया।इसकी कुल अनुमानित लागत दो करोड़ छबीस लाख रुपए है।गौरतलब है कि इस क्षेत्र में कोई भी चिकित्सालय नहीं है।जिससे इस क्षेत्र की जनता को चिकित्सा सुविधा हासिल करने में परेशानी होती थी। इस अवसर पर उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी थी।यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की जरूरत थी।इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण हो जाने से क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग लाभान्वित होंगे उन्हें बेहतर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं शीघ्र ही प्राप्त हो सकेंगी।इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू,जिलाउपाध्यक्ष विजय गुप्ता,उपेंद्र पांडेय, टुनटुन उपाध्याय,विजय प्रकाश वर्मा,भानु दुबे,शंकर तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments