Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दो दिवसीय विश्वविद्यालयीय रोवर्स/रेंजर्स समागम का कुलपति ने किया उद्घाटन


रिपोर्ट : धीरज सिंह

बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के विश्वविद्यालयीय रोवर्स/रेंजर्स समागम 2020- 2021 का आयोजन 27 व 28 फरवरी 2021 को किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रक्सा रतसर बलिया में हुआ। इस समागम में जनपद के कुल 9 महाविद्यालयों के 6 रोवर्स दल व 9 रेंजर्स टीम कुल 15 टीमों की सहभागिता हुई। समागम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पांडे द्वारा मार्च पास्ट करते हुए सभी टीमों के रोवर्स व रेंजर्स की सलामी लेकर किया गया । तत्पश्चात स्काउट गाइड प्रार्थना प्रस्तुत की गई विशिष्ट अतिथि डॉक्टर शैलजा राय (मुख्यायुक्त) उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड  ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट गाइड एक सेवाभावी संस्था है इसके भाव का सम्मान और आत्मसात करने की आवश्यकता है ।



मुख्य अतिथि प्रोफेसर कल्पलता पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउट गाइड अपने कर्तव्य का पालन करने की सीख देता है, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने तथा दूसरों के साथ जुड़े रहने का भाव भी सिखाता है जो कि आज भी प्रासंगिक है । यह भाव हमारे राष्ट्र के आदर्श सूत्र 'वसुधैव कुटुंबकम' को चरितार्थ करता है। उद्घाटन कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव डॉ चंद्रमा सिंह और विश्वविद्यालय रोवर्स रेंजर्स समन्वय डॉ अशोक कुमार सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था के जिला सचिव राजेश कुमार सिंह,जिला संगठन कमिश्नर स्काउट सौरभ कुमार पाण्डेय,  कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, सहायक जिला कमिश्नर निर्भय नारायण सिंह,DOC गाइड सरिता, नफील अख्तर आजाद, अमित तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। ASOC आजमगढ़ के आदेशानुसार सहयोगी के रुप में मऊ जनपद के DOC राजेश यादव, DTC अखिलेश कुमार चौहान, दिनेश कुमार, रंजना यादव, अर्पिता इत्यादि ने अपना योगदान दिया ।

No comments