Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया के डीएम से चकबंदी रोकने की लगाईं गुहार

 


By:A.Kumar


बलिया. गुरुवार को हनुमानगंज ब्लाक अंतर्गत करनई के ग्रामिणो ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ग्राम सभा में हो रहे चकबंदी के कार्य को रोकने के लिए पत्रक सौंप गुहार लगाया. ग्रामीणो का आरोप है कि इस चकबंदी में जमीन की दलाली करने वाले भू माफिया अधिकारियो से मिलकर अपने मनमाफिक चकबंदी कराने का प्रयास कर रहे हैं. ग्रामीणो ने कहा कि चकबंदी के लिए नियुक्त की गई टीम में एक भी किसान को शामिल नहीं किया गया है. वही ग्रामीणो ने बताया कि विगत बुधवार को परगना व बंदोबस्त अधिकारी की देखरेख में एक बैठक भी गांव में हुई थी. जिसमें बिना एजेंटा बताये ही वहां उपस्थित रहे काश्तकारो की खतौनी चेक किये ही आधार कार्ड से दस्तावेज भी बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया. जिसका ग्रामवासियो द्वारा विरोध करने पर उन्हें गाली-गलौज देकर पुलिसिया कारवाई करने की धमकी अधिकारी व भू माफिया देने लगे. वही ग्रामीणो ने बताया कि कई ऎसे भी काश्तकार हैं जिनका जमीनी विवाद अभी तक चल रहा है और उसका निवारण अभी तक नही हुआ है. ग्रामवासियो ने चकबंदी में हो रही अनियमितता की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी से निष्पक्ष कार्य कराने की गुहार लगाई.




No comments