Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

असहायों एवं शोषितों की आवाज थे स्व० केदारनाथ: कृष्णकांत

 



24वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए सरपंच पं• केदारनाथ


दुबहर, बलिया । न्याय पंचायत अखार के पूर्व सरपंच व नगवा के कई बार प्रधान रहे स्वर्गीय केदारनाथ पाठक की 24 वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को उनके पैतृक आवास पर मनाई गई। उपस्थित लोगों ने केदारनाथ पाठक के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर चर्चा की। 

इस दौरान मंगल पांडेय विचार मंच के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक ने कहा कि संसार में उसी को याद किया जाता है, जिनके सद्विचार एवं समाज सेवा के कार्य उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय होते हैं। पूर्व प्रधान एवं सरपंच स्व• केदारनाथ पाठक रचनात्मक कार्यों के लिए सदैव याद किए जाएंगे। कहा कि स्वर्गीय पाठक इस इलाके के लिए अनमोल रत्न थे। वे जब तक नगवा के प्रधान रहे, गांव के विकास की कड़ी को आगे बढ़ाए। उनके द्वारा कराए गए विकास कार्य आज भी उनकी याद ताजा करते हैं। गंगा मुक्ति एवम प्रदूषण विरोधी अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी रमाशंकर तिवारी ने  कहा कि स्वर्गीय पाठक का सामाजिक समरसता में अटूट विश्वास था। यही कारण है कि सभी वर्गों के लोग उनके आदर्शों को याद करते हैं।

इस मौके पर शिवजी पाठक, लालजी पाठक, यज्ञकिशोर पाठक, रविन्द्र पाल मुखिया,सपा नेता मुन्ना गिरी, अवधविहारी चौबे, उमाशंकर पाठक, सभाजीत यादव गुड्डू, राकेश पाठक, विजय यादव, बलदेव पाठक आदि लोग मौजूद रहे। संचालन धनजी यादव एवं आभार प्रकट राकेश  पाठक ने किया।


रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments