Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बघऊंच स्थित पशु आश्रय स्थल पर अखंड हरिकर्तन सम्पन्न


हल्दी, बलिया । विकास खंड बेलहरी के ग्राम सभा बघऊंच में स्थित पशु आश्रय स्थल पर मंगलवार को गौ आश्रय स्थल के अध्यक्ष व निवर्तमान प्रधान संतोष सिंह द्वारा अखंड हरिकर्तन करया गया।जिसके पूर्णाहुति में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अशोक मिश्र ने गाय को प्रसाद खिलाया।इस दौरान ब्लाककर्मी समेत हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गौवंश के लिए निर्मित अस्थायी गौ आश्रय स्थल बघऊंच के अध्यक्ष संतोष सिंह बच्चाजी ने बसंत पंचमी के अवसर पर पूर्व निर्धारित अखंड हरिकिर्तन का आयोजन किया।जिसके पूर्णाहुति के बाद विशाल भण्डारा किया गया। जिसमें क्षेत्र के दर्जनों गांवों के हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर जिला मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. अशोक मिश्रा,उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. संजय श्रीवास्तव,चिकित्साधिकारी डा.अरुण कुमार तिवारी, पशु चिकित्साधिकारी डा.अग्रसेन यादव,सयाजसेवी विजेंदर दुबे, अक्षयबर चौबे,संजीव सिंह,पवन चौबे, राजीव वर्मा, मनोज,आलमगीर आदि रहे।



रिपोर्ट सुशील द्विवेदी

No comments