नर सेवा ही नारायण सेवा : आशुतोष पाठक 'पालू'
गरीबों में हुआ कंबल का वितरण
दुबहर, बलिया : क्षेत्र के नगवा गांव स्थित मां काली मंदिर स्थान पर मंगलवार के दिन मंगल पांडे स्मारक सोसायटी एवं जागरूक युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में 90 गरीबों एवं निराश्रित विधवाओं में कंबल का वितरण किया गया। सोसाईटी की ओर से दद्दन पाठक एवं युवा संगठन की ओर से आशुतोष पाठक पालू के हाथों कंबल का वितरण किया गया।
इस मौके पर युवा समाजसेवी आशुतोष पाठक'पालू' ने कहा कि दिन दुखियों की सेवा से बढ़कर इस धरती पर कोई पूण्य नही हैं। कहा कि नर सेवा ,नारायण सेवा के समान हैं। इस मौके पर हरिशंकर पाठक, लालू पाठक , जागेश्वर मितवा, रमन पाठक, शिवनाथ यादव, अमावस राजभर, बलदेव पाठक, नरोत्तम पाठक, तारकेश्वर गोंड, आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट:-नितेश पाठक
No comments