Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक



रतसर (बलिया) कस्बाई बाजार के इदरीश मियां की गली स्थित  अजीत सोनी की सर्राफी की दुकान में बुधवार को तड़के सुबह शार्ट सर्किट से आग लगने से उसमें रखा इनवर्टर, बैट्री, एलईडी टीवी, पंखा, और शो केस में रखा कुछ ज्वेलरी सहित जरूरी कागजात जलकर राख गया। क्षेत्र के सिकरियां निवासी अजीत सोनी रोज की भांति दुकान बंद कर घर चले गये थे। बुधवार की सुबह बंद दुकान से धुंआ निकलता देख लोंगो ने इसकी सूचना उन्हें फोन से दी और पानी फेंककर आग को फैलने से रोका । जबतक वह दुकान पर पहुंचे तबतक दुकान के अंदर का सारा सामान जल चुका था।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments