प्रा० वि० भागीपुर में स्मार्ट क्लास का हुआ शुभारंभ
मनियर, बलिया । शिक्षा क्षेत्र मनियर के प्रा० वि० भागीपुर पर गुरूवार को स्मार्ट क्लास का उद्घाटन कार्यक्रम विद्यालय परिवार के तरफ से रखा गया जिसका उदघाटन खण्ड विकास अधिकारी मनियर रमेश कुमार यादव व खण्ड शिक्षा अधिकारी मनियर ओम प्रकाश दुबे ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र के पास दीप प्रज्वलित व फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर बीडीयो मनियर ने कहा कि मनियर विकास खणड के समस्त सरकारी विधालयो के काया कल्कप योजना के तहत विकास किया जायेगा ।वही विधालयो मे मे शौचालय पानी की व्यवस्था के साथ ही क्षात्रो को पढने के लिए टेबल कुर्सी कि व्यवस्था की जायेगी । वही बी ई ओ मनियर ने कहा कि काया कल्प योजना के तहत मनियर विकास खण्ड के समस्त सरकारी विधालय जिला के लिए प्रेणा के श्रोत बनेगे । इस मौके पर प्रा ०वि ०के ब्लाक अध्यक्ष अजय सिह ने का कि भागीपुर का प्रा वि जो इगलिश मिडीएम से संचालित होता है इस विधालय के अध्यापको की देन है कि क्षात्रो की संख्या सैकडो पर पहुची है ।कार्यक्म के अन्त मे विधालय परिसर मे वीडीओ और बीईओ ने वृक्षा रोपण किया विधालय के प्रधानाध्पक कृषण विहारी शर्मा द्रारा मुख्य अतियो को स्मृति चिन्ह व अंग बस्त्रम देकर स्वागत किया गया । मन्त्री सतीष चन्द वर्मा द्वारा आये हुए अतिथियो का अभार व्यक्त किया गया । इस मौके पर कमलेश्वर पाणडेय, अनुपम कुमार राय,अरविन्द सिह ,नियाज अहमद, मृतुन्जय तिवारी, विधासागर मिश्र, विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता पुर्व ब्लाक अध्यक्ष अमर नाथ तिवारी एवं संचालन सुधीर कुमार ने किया ।
राममिलन तिवारी
No comments