Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बसंत पंचमी के अवसर पर नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर भोजापुर में नवागत छात्र छात्राओं का हुआ विद्यारंभ संस्कार


रिपोर्ट : धीरज सिंह

बलिया : बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर भोजापुर बैरिया बलिया में विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ-साथ नवागत छात्र छात्राओं का विद्यारंभ संस्कार संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेंद्र पांडेय ने कार्यक्रम की प्रसंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं के विकास में तथा स्तरीय जीवन मूल्यों के निर्माण में संस्कारों का बड़ा महत्व है शास्त्रों विविध संस्कारों के बीच विद्यारंभ संस्कार अपना विशेष महत्व रखता है । शिक्षालय और शिक्षार्थी के संदर्भ में यह और भी अधिक समीचीन हो जाता है।



पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार ज्योतिर्विद पंडित आदित्य पारासर कथा ज्ञान प्रकाश दुबे के द्वारा विधिवत गणेश पूजन, सरस्वती पूजन, लेखनी पूजन, दवात पूजन, पट्टी पूजन, गुरुपूजन एवं हवन का कार्य संपादित कराया गया। 



इस अवसर पर विद्यालय निर्माण समिति के संयोजक संजय कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह,अनिल पांडेय,नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर के अवकाश प्राप्त उपेंद्र नाथ पाठक, अविभावक गण एवं समस्त आचार्य व आचार्या उपस्थित रहे।

No comments