Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गांव में नाली की पटिया टूटने से रोजाना चुटहिल हो रहे ग्रामीण, जिम्मेदार मौन



रतसर (बलिया) विकास खण्ड गड़वार के जनऊपुर गांव में मुख्य मार्ग पर जल निकास के लिए बने नाली के पटिया के टूट जाने से आवागमन दुरुह हो गया है। आए दिन लोग नाली में गिरकर चुटहिल हो रहे है। गांव निवासी श्याम नारायन गुप्त, अच्छे लाल गुप्त, सुदर्शन शर्मा आदि ने बताया कि ग्राम प्रधान से बार बार शिकायत के बावजूद नाली को ढकने की कोई व्यवस्था नही की गई यही नही ग्राम प्रधान द्वारा  बगल के गली में हो रहे नाली निर्माण एवं खड़न्जा का काम भी आधा -अधूरा करके छोड़ दिया गया है। अब तो गांव में प्रशासक की नियुक्ति हो गई है। गांव के लोग जब ग्राम प्रधान से कहते है कि उक्त नाली की पटिया को बदलवा दिजिए तो उनका कहना है कि अब नया ग्राम प्रधान बनवाएगा। गांव में प्रशासक के रूप में नियुक्त ग्राम सचिव से कहने पर अनसुना करके चले जाते है। इस मार्ग से प्रति दिन तीन पहिया वाहन, दो पहिया वाहन एवं साइकिल सवार रोज निकलते है। और गिरकर चुटहिल हो जाते है। इस बावत खण्ड विकास अधिकारी से भी ग्रामीणों ने शिकायत की है इसके बावजूद भी कोई जिम्मेदार इस पर ध्यान नही दे रहा है।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments