मुख्य आरक्षी बने पुलिसकर्मी को फित्ती लगाकर किया सम्मानित
रतसर (बलिया) स्थानीय पुलिस चौकी पर तैनात आरक्षी प्रमोद कुमार का प्रोन्नति मुख्य आरक्षी पद पर होने पर सहकर्मियों ने उन्हें मिठाई खिलाकर अंत्रवत्रम् से सम्मानित कर बधाई दी। चौकी प्रभारी राम अवध ने प्रमोद कुमार के बांह पर मुख्य आरक्षी का फित्ती लगाकर बधाई देते हुए सेवा के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने की सीख दी । चौकी परिसर में आयोजित समारोह में चौकी प्रभारी ने कहा कि हेड कांस्टेबल का पद एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी का पद होता है। उन्होनें पुलिस रेगुलेशन एक्ट की विस्तार से जानकारी देते हुए पद्दोन्नत हुए कांस्टेबल को पद की गरिमा को बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर रणजीत सिंह , अजय भारती, जेपी यादव, गोविंद सिंह, संतोष यादव, कैलाश भारती, राकेश कुमार, शिव प्रताप सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट - धनेश पाण्डेय
No comments