Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पंचायत चुनाव को प्रशासन ने कसी कमर, उपजिलाधिकारी व तहसीलदार ने विद्यालयों व महाविद्यालयों का किया मौका-मुआयना

 


मनियर, बलिया । आगामी होने वाले पंचायत चुनाव व आरक्षणो की घोषणा भले ही नही हुआ हो लेकिन प्रशासन चुनाव कराने की तैयारी मे कमर कसकर जुट गया है ।आगामी बोर्ड परीक्षाओं के बीच ही पंचायत चुनावों की संभावनाओं के मद्देनजर उपजिलाधिकारी व तहसीलदार बांसडीह ने शुक्रवार की देर शाम क्षेत्र में संचालित विभिन्न स्कूलों पर पहुँचकर चुनाव केन्द्र संबंधी वस्तुस्थिति की समीक्षा की । उपजिलाधिकारी ने जिन-जिन जगहों पर पहुँचकर मौका-मुआयना किया उनमें दो विद्यालय,एक महाविद्यालय सहित आईटीआई स्कूल शामिल रहा । बताया जा रहा है कि दशक पूर्व से ही कस्बा स्थित इंटर काॅलेज मनियर ही पंचायत चुनावों के प्रक्रिया संचालित का केन्द्र रहा करता था परन्तु इसबार बोर्ड परीक्षाओं के बीच ही चुनाव पड़ने की अटकलों से नए चुनाव केन्द्र के निर्धारण की आवश्यकता आ पड़ी है।चर्चा है कि मतपत्रों के रखरखाव से लेकर पोलिंग पार्टियों की रवानगी व मतगणना केन्द्र हेतु आवश्यक सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए उपजिलाधिकारी  बांसडीह द्ष्यन्त कुमार  ने तहसीलदार बाँसडीह  संतोष कुमार शुक्ला के साथ  संभावित नए केन्द्रों का मौका मुआयना किया ।उनके साथ कानुनगो व क्षेत्रीय लेखपाल सहित अन्य कर्मचारी मौजुद रहे ।



राममिलन तिवारी

No comments