Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बाढ़ की स्थिति को लेकर जिले में भी अलर्ट जारी



रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया: उत्तराखण्ड के चमोली जनपद में ग्लेशियर के फटने से तथा ऋषिगंगा जल परियोजना का बांध टूटने के कारण बाढ़ की स्थिति की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने भी जिले में अलर्ट कर दिया है। 

उन्होंने कहा है कि नदियों में भारी मात्रा में पानी आने की आशंका हो सकती है। बाढ़ विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया है कि  नदी किनारे बसे गावों में जनमानस को एलर्ट कर दें, ताकि अचानक पानी आने से कोई अप्रिय घटना न हो। निरंतर स्थिति पर नजर रखने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा है कि किसी भी आपात स्थिति में एनडीआरएफ के कमांडेंट कौशलेश राय (मो-8004931401, कार्यालय-995554677, फैक्स-7007454954)

तथा डिप्टी कमांडेंट असीम उपाध्याय ( मो-8004931404, कार्यालय-8004936924, आवास-7007699947) या एसडीआरएफ के कंट्रोल रूम (7839869303) से संपर्क किया जा सकता है। महेन्द्र सिंह, सहायक अभियंता (9451940217), वरिष्ठ सहायक राकेश (7839123486) से भी सम्पर्क किया जा सकता है।



No comments