विहिप के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कई गांवों में मंदिर निर्माण के लिए किया भ्रमण
हल्दी, बलिया । श्रीराम मन्दिर निर्माण के लिए रविवार व सोमवार को पिन्डारी,रेपुरा, बेलहरी आदि गांवों में निधि संग्रह अभियान के तहत हजारों रुपये प्राप्त हुआ।अभियान प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष मंगल देव चौबे रहे।
बेलहरी प्रखंड के सात-आठ गांवों में समग्र ग्राम प्रमुख राजनरायन तिवारी,सह प्रांत संयोजक गंगा समग्र सुधीर पाण्डेय,इं.अजय कुमार श्रीवास्तव, आदित्य तिवारी,आचार्य सुनील द्विवेदी,ज्ञान शंकर दुबे, विजय प्रताप दुबे,जितेन्द्र यादव, मनोज राम आदि रहे।
रिपोर्ट सुशील द्विवेदी
No comments