Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्वास्थ्य खराब होने के बाद धनजी यादव को जिला चिकित्सालय में कराया गया भर्ती


दुबहर, बलिया : शहर के टीडी कालेज चौराहे पर जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जनपद के छात्र नेता विगत चार दिनों से अनशन पर हैं।  इसी दौरान शुक्रवार की सुबह आमरण अनशन पर बैठे समाजवादी युवजन सभा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य धनजी यादव की तबीयत अचानक खराब होने के कारण उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।  जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है। 

इस दौरान धनजी यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा अनावश्यक रूप से छात्रों को अनुत्तीर्ण कर व बैक  लगा कर  उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा है। कहा कि विश्वविद्यालय अवैध धन उगाही का अड्डा बन चुका है जब तक  छात्रों की मांगो को नहीं माना जायेगा तब तक यह आमरण अनशन चलता रहेगा। बतलाया कि छात्रों के हक, मान व सम्मान के लिए आजीवन संघर्ष करता रहूंगा चाहे इसके लिए मुझे कोई भी कीमत चुकानी पड़े। कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  विश्वविद्यालय प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो जनपद में व्यापक रूप से आंदोलन किया जाएगा। 



रिपोर्ट:-नितेश पाठक

No comments