Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्मार्ट क्लासेज एवं पुस्तकालय का शुभारंभ

 


मनियर(बलिया) शिक्षा क्षेत्र मनियर के प्रा. वि.बडागांव मे शुक्रवार को जिला   बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनरायन सिह व जिला अध्यक्ष  जितेन्द्र सिह ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर  स्मार्ट क्लासेज एवं पुस्तकालय का शुभारंभ किया । क्षेत्र मे पहली बार स्मार्ट क्लासेज खुलने अभिभावको सहित  अन्य विधालयो मे खुशी की लहर दौड गयी अधिकारीयो ने विद्यालय के प्रत्येक कक्षा का अवलोकन किया । कहा कि विधालय का कायाकल्प बदलकर बच्चो को  नवाचारी शिक्षा दी जायेगी । बेसिक शिक्षा अधिकारी व  जिलाध्यक्ष को शिक्षको ने  मालायर्पण , स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष  ने कहा कि कि नव नियुक्त शिक्षक साथियों व अन्य शिक्षक साथी जिनका किन्ही कारणों से वेतन बाधित है को  होली से पहले निर्गत करने साथ अन्य शिक्षक व विद्यालयी समस्याओं को दुर किया जयेगा ।  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वेतन आहरण एवं अन्य समस्याओं के निस्तारण का अस्वासन दिया गया। विद्यालय की सुदृढ़ ,  व रोचक व्यस्था देख जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक व मंत्री सतीश चन्द वर्मा प्रा शि सं-मनियर व विद्यालय परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किये। इस मौके पर प्रा.शि.स. मनियर के अध्यक्ष अजय सिंह,बेरुआबारी अध्यक्ष  जितेन्द्र प्रताप सिंह, मंत्री  संजय दुबे ,मु.मन्सफ अली प्र अ,संजय कन्नौजिया लल्लन गुप्ता, अरविंद कुमार सिंह, श्री भगवान राम, जितेन्द्र यादव,प्रभाश सिंह, सतीश सिंह कुशवाहा, संजय कुमार वर्मा, सुरेंद्र नाथ वर्मा अमीत कुमार, विपिन कुमार सिंह, विपिन सिंह, सहित क्षेत्र के समम्त शिक्षक साथी उपस्थित रहे।अंत में प्रा.शि.सं के पूर्व अध्यक्ष अमर नाथ तिवारी जी ने क्षेत्र के सभी विद्यालयों को उदाहरण बनाने की सीख दी। अंत विद्यालय के प्रधानाध्यापक,(मंत्री) द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया ।




रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments