Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खाद्य विभाग का सिकन्दरपुर बाजार में छापेमारी भरे गए 06 नमूनें

 


रिपोर्ट : धीरज सिंह

बलिया : जिलाधिकारी बलिया के आदेश पर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों का एक प्रवर्तन दल मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बलिया दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में बुधवार को सिकन्दरपुर तहसील पहुचा तथा वहां के एसडीएम अभय कुमार सिंह के निर्देश पर छापामार दल ने जल्पास्थान बाजार, सिकन्दरपुर स्थित 02 मिष्ठान निर्माण इकाइयों पर छापा मार कर वहां से गुलाब जामुन के 02 नमूनें व छेने की मिठाई का 01 नमूना जाँच हेतु संग्रहीत किया । छापामार दल ने प्रतिष्ठान पर साफ-सफाई न होने पर विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृण करने का निर्देश दिया । टीम ने उस बाजार में स्थित एक रेस्टोरेन्ट में पहुंचा तथा वहाँ पर पायी गयी कमियों तथा अनियमितताओं को सुधार करने हेतु नोटिस जारी किया । तत्पश्चात छापामार दल मनियर सिकन्दरपुर रोड स्थित 02 अन्य मिष्ठान प्रतिष्ठान पर छामेमारी कर बूंदी का लड्डू, बेसन का लड्डू तथा शीतल पेय का एक-एक नमूना लेकर जाँच हेतु प्रयोगशाला भेज दिया । छापेमार दल  की कार्यवाही से सिकन्दरपुर बाज़ार में हड़कम्प मच गया तथा सारी दुकाने बंद हो गई ।

अभिहित अधिकारी बलिया ने बताया कि आगामी त्यौहार को देखते हुए छापेमारी कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा जिससे आम जनमानस को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो सके । उक्त छापामार दल में नायब तहसीलदार, सिकंदरपुर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश यादव, नरेन्द्र कुमार व अमित कुमार सिंह सम्मिलित थे ।


                                                

No comments