Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तेजस्वनी सिंह के नेशनल बॉलीबाल प्रतियोगिता के लिए 12 सदस्यीय टीम में चयनित होने पर क्षेत्र में दौड़ी खुशी की लहर


बैरिया (बलिया) रामनगर गांव की बिटिया के नेशनल बॉलीबाल प्रतियोगिता के लिए 12 सदस्यीय टीम में चयन से गांव ही नही बल्कि पूरा क्षेत्र अपने आपको गर्वान्वित महसूस कर रहा है। इसकी सूचना गांव में आते हैं  लोग खुशी से झूम उठे उल्लेखनीय है कि 28 फरवरी के दिन प्रदेश के कोने कोने से हजारो लड़कियों के बीच बारह सदस्यीय टीम चुनने के लिए शाहजहाँ पुर जिले के नायक यदुनाथ सिंह स्टेडियम में लड़के व लड़कियों को बुलाया गया था । जिसमे क्षेत्र के रामनगर गांव की बिटिया तेजस्वनी सिंह पुत्री कन्हैया सिंह का चयन सीनियर बॉलीबाल टीम में हो गया।इसकी सूचना जैसे ही गांव में पहुची लोगो का खुशी का ठिकाना नही रहा वही गांव के लोग बिटिया के दरवाजे पर पहुचकर बधाई देने लगे । तेजश्वनी की पढ़ाई गांव में ही स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर में हुई है।उसी समय से बिटिया बॉलीबाल खेलने में रुचि रखती थी उच्च प्राथमिक विद्यालय राम नगर के प्रधानाचार्य व तेजस्वनी के कोच संजय सिंह ने बताया कि तेजस्वनी शुरू से खेल के क्षेत्र में प्रभावशाली थी। उसके बाद महात्मा गांधी इण्टर कालेज दलन छापरा से उसने इण्टर की पढ़ाई पूरी की और अभी वह बी ए की पढ़ाई महाविद्यालय दुबे छपरा में कर रही है। महाविद्यालय में पढ़ाई करते हुए उसने अपना बॉलीबाल खेलना नही छोड़ा अंततः उसका चयन नेशनल बॉलीबाल टीम के लिए हो गया जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उसके अध्यापक रहे संजय सिंह ने बताया कि उड़ीसा प्रदेश के भुवनेश्वर शहर में चार मार्च से नेशनल बॉलीबाल प्रतियोगिता होना है जिसके लिए वह शाहजहाँ पुर से सीधे उड़ीसा के लिए प्रस्थान करेगी।



वी चौबे

No comments