Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

इन दो बाजारों में खाद्य विभाग का छापा भरे गए 13 नमूने


रिपोर्ट : धीरज सिंह

बलिया: खाद्य विभाग का प्रवर्तन दल मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बलिया श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में लक्ष्मणपुर बाज़ार पर स्थित 3 किराने की दुकान से 7 नमूने भरे गए जिसमें 2 सरसों का तेल 2 रिफाइंड खाद्य तेल तथा एक-एक मैदा, नमकीन और बेसन का नमुनां जांच हेतु लिया गया । तत्पश्चात नरही प्राथमिक पाठशाला के निकट एक किराने के प्रतिष्ठान से 02 सारसों तेल तथा 01 रिफाइंड खाद्य तेल का नमूना लेकर प्रयोगशाला भेज दिया। प्रवर्तन दल उसके बाद नरही चट्टी स्थित 3 मिष्ठान प्रतिष्ठान से 01 खोया, 01 बर्फी तथा 01 छेनें की मिठाई का नमूना संदेह के आधार पर भरा गया। प्रवर्तन दल ने मिठाई की दुकानो में साफ सफाई  की व्यवस्था और सुदृण करने तथा मिठाई को ढक कर रखने का निर्देश दिए। विभाग की कार्यवाही से नरही बाजार में अफरा तफरी मच गई तथा सारी दुकाने बंद हो गई।

अभिहित अधिकारी बलिया ने आम जनता से अपील की की वे मिलावट की शिकायत विभाग की अधीकृत ट्विटर एकाउंट @BalliaFsda पर सीधे विभाग को भेज सकते है। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग बलिया, आम जनमानस को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सतत छापेमार कार्यवाही जारी रखेगा। उक्त छापामार दल के साथ उपनिरीक्षक श्री गोपाल प्रसाद मौर्या तथा 2 सिपाही गण तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दिनेश कुमार राय, श्री चन्द्र प्रकाश यादव, श्री संतोष कुमार, श्री बिपिन कुमार गिरी व श्री अमित कुमार सिंह सम्मिलित थे।

No comments