Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

महिला ने लगाया बिजली विभाग के 2 कर्मचारियों पर यह संगीन आरोप

 


मनियर, बलिया । बिजली बिल के नाम पर विभाग के लोग किस तरह से भोली भाली जनता को भयभीत कर लूट खशोट कर रहे हैं। ऐसा मामला विद्युत उप केन्द्र मनियर पर देखने को मिला । प्रार्थना पत्र दने के बाद भी पीड़ित महिला प्रतिदिन विभाग का चक्कर लगा रही है। लेकिन अभी तक उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। पीड़ित बेचनी देवी पत्नी रंगीला गोंड़ निवासी पूरब पठखौली थाना मनियर जनपद बलिया ने लिखित शिकायत उपखंड अधिकारी मनियर  व सहायक अभियंता को लिखित रूप में दी है। महिला का आरोप है कि बिजली विभाग के दो प्राइवेट कर्मचारी जिनका प्रार्थना पत्र में नाम दर्ज है। मीटर रीडिंग की ड्यूटी करते थे। नवंबर 2019 में मेरे घर  पहुंचे तथा बोले कि आपका  बिजली बिल सोलह हजार रुपए बकाया है। बारह हजार जमा कर दीजिए। तो महिला ने किसी तरह आठ हजार रुपए की व्यवस्था कर उन्हें दे दिया । जिसकी रसीद उन लोगों द्वारा नहीं दिया गया। पुन: महिला जब बिजली बिल जमा करने पहुंची तो उसके बिल में आठ हजार रुपए की कटौती नहीं हुई थी तो आरोप लगाते हुए महिला ने प्रार्थना पत्र अधिकारियों को दिया ।जिस पर एसडीओ बांसडीह रीडिंग इंचार्ज को जांच करके दोषी के विरुद्ध कार्यवाही करने को आदेशित किया है। लेकिन अभी तक महिला को विद्युत विभाग से किसी प्रकार का न्याय नहीं मिला है। महिला विभाग का चक्कर लगा रही है। इस संदर्भ में एसडीओ बांसडीह विद्युत विभाग आर के यादव से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आज मुझे मामले के विषय में जानकारी हुई है। इस मामले की जांच  की जाएगी। अगर मामला सही पाया गया तो दोषी कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उक्त कर्मचारी को छह माह पहले निष्कासित कर दिया गया है।




रिपोर्ट राममिलन तिवारी

No comments