Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्वास्थ्य शिविर में 260 मरीजों की हुई जांच

 


रेवती (बलिया) उ. प्र. राज्य ऐड्स नियंत्रण सोसायटी सघन स्वास्थ्य अभियान के अंर्तगत नगर पंचायत रेवती के वार्ड नं सात में इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय नं 3 पर सीएचसी प्रभारी / नोडल अधिकारी डाॅ. धर्मेन्द्र कुमार की देखरेख में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में चिकित्सा टीम के डाॅ. बद्रीराज यादव , डाॅ अरविंद कुमार वर्मा , डाॅ ममता पांडेय , डाॅ शोभनाथ , फार्माशिष्ठ डाॅ एस एन तिवारी , स्वास्थ्य कर्मी अजय केशरी आदि  द्वारा 260 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ उन्हें दवा वितरित की गई । शिविर में 170 लोगो के एच आई वी टेस्ट किये गये जो सभी नेगेटिव पाये गये । 

इसके पूर्व शिविर का उद्धाटन बत्तौर मुख्य अतिथि अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर किया । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस तरह सघन आबादी के बीच स्वास्थ्य शिशिर आयोजित किये जाने से संचारी रोग व ऐड्स को चिन्हित किये जाने से इस पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकता है । इस दौरान गोलू पटेल , कलयुगी , रूपेश पांडेय आदि मौजूद रहें । संचालन टी आई के प्रबंधक अमरदीप विश्वकर्मा ने किया ।



पुनीत केशरी

No comments