Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

310 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार



रिपोर्ट : धीरज सिंह

बलिया : पुलिस अधीक्षक डा0 विपिन ताडा के निर्देशन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता । 

उल्लेखनीय है कि थाना कोतवाली जनपद बलिया के प्र0नि0 बालमुकुंद मिश्रा मय हमराही फोर्स के साथ आगामी त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर देख-भाल क्षेत्र में मामूर थें कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि सुनील चौधरी निवासी बन्धुचक  थाना  दुबहड़  अपने  यहां  से अवैध शराब का कारोबार कर रहा है और अभी-अभी एक मैजिक गाड़ी से शराब लादकर  जनेश्वर मिश्रा सेतु होते हुये बिहार को भेजा है, इस सूचना पर विश्वास कर प्र0नि0 कोतवाली बलिया मय हमराह जनेश्वर मिश्र सेतु के पास पहुंचकर चेकिंग करने लगे जहां पर चेकिंग के दौरान एक मैजिक में 100 पेटी अवैध शराब बरामद हुयी एवं 02 अभियुक्त सोनू कुमार भारती व धनजी राजभर  गिरफ्तार किये गये। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों ने पूछ-ताछ पर बताया कि यह शराब हम लोग सुनील चौधरी निवासी बन्धुचक थाना दुबहड़ के यहां से लादकर बिहार बेचने के लिये ले जा रहे हैं और बताया कि सुनील चौधरी चंढीगढ़ से सस्ते दामों पर अवैध शराब की खेप अपने यहां मंगवाते हैं और वहां से हम लोगों के माध्यम से बिहार में उंचे दामों में बेच देते है । और यह भी बताया कि अभी भारी मात्रा में शराब सुनील चौधरी के टीन शेड में बने गोदाम में रखी है, गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों की निशानदेही पर जब प्र0नि0 कोतवाली पुलिस टीम के साथ सुनील चौधरी के घर पहुंचे तो देखा कि सुनील चौधरी एक बोलेरो गाड़ी में शराब लाद रहा है, पुलिस टीम को देखते ही मौके से भाग गया। बोलेरो को चेक किया गया तो उसमें कुल 70 पेटी शराब पायी गयी एवं उसके टीन शेड में बने गोदाम से 140 पेटी शराब बरामद हुयी ।  उक्त अवैध शराब की बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । 



No comments