Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पशु आरोग्य मेला व 448 मवेशियों की हुई चिकित्सा

 


रेवती (बलिया) ब्लाक के बिनहाँ गांव में राजवंती जूनियर हाईस्कूल के पास पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला शिविर का आयोजन किया गया। पशु आरोग्य मेला शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्रामप्रधान बिनहाँ अरविंद कुमार सिंह द्वारा गौ पूजन अर्चन करने के बाद किया गया। उन्होंने संबोधन में कहा कि सूदूर ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे कैम्प बहुत लाभकारी है। मेले में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं सम्मान व स्वावलंबन हेतु संचालित मिशन शक्ति के अन्तर्गत पंद्रह महिला प्रतिभागीओं को पशु पालन से  विभिन्न आयामों से संबंधित विषयों का प्रशिक्षण विशेषज्ञों द्वारा दिया गया व प्रतिभागिता प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी  बैरिया डॉ एस.के.वैश ने पशुओं में संक्रामक रोगों से बचाव हेतु टीका लगवाने, विभागीय योजनाओं जैसे गोकुल मिशन, पशुधन बीमा, कृत्रिम गर्भाधान की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि इस योजना को अपना कर पशु पालन कर किसान अपनी आय दोगुनी कर सकता है । मेले के आयोजक डॉ ओमप्रकाश प्रजापति पशुचिकित्साधिकारी रेवती ने पशु पालक व किसानों को बिंदु- वार टिप्स दिए जिससे पशु पालन कर कम खर्च में अधिक आय कर सके। इस आरोग्य मेला शिविर में पशुओं की चिकित्सा डा के.पी.नरायन, डॉ लालबहादुर, डॉ मनोज राव, डॉ अग्रेश सिंह यादव द्वारा किया गया । शिविर में 145 बडे व 303 कुल 448 मवेशियों का इलाज के साथ दवा वितरित किया गया ।शिविर का संचालन डा लाल बहादुर द्वारा किया गया।शिविर मे हीरालाल ,सत्यप्रकाश प.प्र.अ. व अरविंद श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।



पुनीत केशरी

No comments