Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहा युवाओं को मिली खुशखबरी नेहरू युवा केन्द्र ने जारी की इंटरव्यू की तिथि

 


दुबहर,बलिया : नेहरू युवा केंद्र बलिया के तत्वावधान में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की एनवाईसी योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेवक पद के चयन 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कार्यक्रम जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने जारी कर दिया है। साक्षात्कार वीर लोरिक स्टेडियम में संपन्न होगा। आवेदक अपने साथ ऑनलाइन आवेदन की प्रति, एक पासपोर्ट फोटो रंगीन, समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, प्रशंसा पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, अनुभव प्रमाण पत्र यदि कोई हो, जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति) तथा पहचान संबंधी मूल निवास अथवा निर्वाचन फोटो प्रमाण पत्र या आधार कार्ड के साथ उनकी स्वप्रमाणित छाया प्रति के साथ निर्धारित साक्षात्कार स्थल पर उपस्थित होंगे। उक्त प्रपत्र को लाए बिना साक्षात्कार में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 


02 मार्च

विकासखंड दुबहड़ (09:30AM) मुरलीछपरा (11:00AM), बैरिया (02:30PM), नगरा (12:30PM), रेवती (03:00PM एवं बांसडीह (04:30PM) के आवेदकों का साक्षात्कार 02 मार्च को सुबह 09:30 बजे से होगा। 


03 मार्च

विकासखंड हनुमानगंज (09:30AM), सोहांव (11:00AM), रसड़ा (01:00PM), चिलकहर (02:30PM) व गड़वार (4:00PM) के आवेदकों का साक्षात्कार 03 मार्च को सुबह 09:30 बजे से होगा। 


04 मार्च

विकासखण्ड के बेरूआरबारी (09:30AM), सीयर (11:00AM), नवानगर (12:30PM), मनियर (02:30PM), पंदह (03:30PM) व बेलहरी (4:30PM) के आवेदकों का साक्षात्कार 04 मार्च को सुबह 09:30 बजे से होगा। 



रिपोर्ट : नितेश पाठक

No comments