Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर सीएमओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन



रतसर ,बलिया : पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को आशा कर्मचारी युनियन, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वाधान में एएनएम एवं नियमित कर्मियों के विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना स्थल के मंच पर पहुंचकर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कर्मचारियों को उनकी समस्याओं पर सहानुभुति पूर्वक विचार करते हुए वार्ता की गई। वार्ता में मुख्य चिकित्साधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न घटकों के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि आपके सभी समस्याओं का निराकरण 20 मार्च तक प्रत्येक दशा में कराने का प्रयास करा रहा हूं। यदि कही कोई लिपिक या अधिकारी से किसी प्रकार की लापरवाही वरती गई तो निश्चित रूप से संबन्धित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवायी की जाएगी। वार्ता में संगठनों की तरफ से सत्या सिंह, विनोद मिश्रा, देव प्रकाश सिंह, शम्भुनाथ सिंह, सुशील त्रिपाठी, संगीता सिंह शामिल रही। धरना सभा को वेदप्रकाश पाण्डेय, दिलीप श्रीवास्तव, संजीव चौबे, जितेन्द्र कुमार आदि ने संबोधित किया।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments