Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

धर्म जागरण जिला समन्वय की हुई बैठक

 


गड़वार(बलिया) : आरएसएस की प्रमुख गतिविधि धर्म जागरण जिला समन्वय की बैठक क्षेत्र के श्री जंगली बाबा धाम परिसर में शुक्रवार को सुबह आहूत की गई।इस दौरान हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहार होली पर्व के आज के दौर में विकृत स्वरूप पर चर्चा की गई।जिला संयोजक धनन्जय सिंह ने कहा कि होली जैसे पर्व का भी कुछ अराजक तत्वों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से इसके स्वरूप को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।इस पर्व पर उद्देश्य हीन व भ्रमित युवाओं द्वारा शराब का सेवन कर हुड़दंग मचाने की कोशिश की जाती है।जिससे सज्जन प्रवित्ति के लोग इस दिन घर से बाहर निकलने में कतराते हैं।जिससे समाज में सनातनी परम्परा का हनन हो रहा है समाज में विकृत स्वरूप सामने आ रहा है।कहा कि होली सौहार्द का पर्व होते हुए भी कहीं न कहीं आ अनहोनी का प्रतीक बन जाती है।इस अवसर पर उपस्थित युवाओं ने मांस मदिरा का सेवन न करने की तथा किसी भी धार्मिक अनुष्ठानों पर स्वयं को पवित्र रखने की संकल्प लिया। साथ ही होलिका में अपने सभी दुर्व्यसनों की तिलांजलि देकर समृद्ध सनातनी परम्परा को कायम रखने का भी संकल्प लिया।बैठक की अध्यक्षता करते हुए कृष्ण कुमार दारा ने कहा कि खंड के सभी स्वयंसेवक एक टोली बनाकर घर घर जाकर फाग गीत गाएंगे और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामना देंगे।इस अवसर पर विभाग संयोजक विनय सिंह, खण्ड संयोजक मनोज मिश्रा,शिव प्रसाद,सतीश उपाध्याय, संजय गुप्ता, मोहनलाल,मुकेश सिंह,दिवाकर सिंह सहित दर्जनों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments