Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

यात्री सुविधा के विस्तार व हाल्ट घोषित रेवती को स्टेशन बरकरार रखने को ज्ञापन

 


रेवती (बलिया) यात्री सुविधा के विस्तार व हाल्ट घोषित रेवती को स्टेशन बरकरार रखने के लिए रेल संघर्ष समिति के तत्वावधान में स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आयोजित धरना प्रदर्शन के साथ रेलमंत्री पियूष गोयल को संबोधित 4 सूत्रीय ज्ञापन स्टेशन मास्टर ए के मिश्रा को दिया गया । 

ज्ञापन में मुख्य रूप से गरीबों के हित में पूर्व की भांति सामान्य किराये पर ट्रेनों को चलवाने , रेवती व सागरपाली को हाल्ट न बनाया जाय , स्थानीय स्टेशन पर यात्री सुविधाओं चौथी रेलवे ट्रैक व दूसरे प्लेटफॉर्म का निर्माण तथा रेलवे को प्राईवेट सेक्टर में नही दिये जाने सम्बन्धी मांग शामिल रहा। इस अवसर पर आयोजित धरना सभा को संबोधित करते हुए हुए रेल संघर्ष समिति के संयोजक लक्ष्मण पांडेय ने कहा कि दो दशक के अंदर 72  बार ज्ञापन, 24 बार धरना प्रदर्शन तथा 2004 में क्रमशः अढाई घंटा व 13 घंटा रेल चक्का जाम के बावजूद रेल प्रशासन द्वारा रेवती स्टेशन की लगातार उपेक्षा की जा रही है। यदि रेवती को स्टेशन बरकार नही रखा गया तो भविष्य में दलछपरा से लेकर त्रिकालपुर तक रेल चक्का जाम करने के लिए संघर्ष समिति के लोग विवश हो जायेगे। इस अवसर पर सह संयोजक ओम प्रकाश कुंवर, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष शांतिल गुप्ता , महामंत्री राजेश केशरी गुड्डू , परमानंद पांडेय, पूर्व प्रधान श्रीभगवान यादव , धनजी पासवान , राम राज वर्मा , सुखारी राजभर आदि मौजूद रहें । शान्ति व सुरक्षा के लिए आर पी एफ के एस आई लल्लन चौधरी ,जी आर पी बलिया के एस आई रमजान अली अंसारी , स्थानीय थाना के एस आई मायाशंकर दूबे के साथ रेल व स्थानीय पुलिस कांस्टेबल मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments