Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रोवर्स/ रेंजर्स समागम : मोदी जी का 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ 'और 'मिशन शक्ति ' कार्यक्रम चरितार्थ हो रहा है : उपेन्द्र तिवारी


रिपोर्ट : धीरज सिंह

बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के विश्वविद्यालयीय रोवर्स/ रेंजर्स समागम 2020-2021का आयोजन 27 व 28 फरवरी 2021को किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रकसा रतसर बलिया में हुआ । समापन समारोह के मुख्य अतिथि उपेन्द्र तिवारी खेल एवं युवा मंत्रालय 'स्वतंत्र प्रभार ' उत्तर प्रदेश ने रोवर रेंजर ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज बेटीओं के इस कार्यक्रम में अधिकता को देख कर लग रहा है कि मोदी जी का 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ 'और 'मिशन शक्ति ' कार्यक्रम चरितार्थ हो रहा है । मंत्री जी द्वारा विजेता का पुरस्कार रोवर में किसान पी जी कालेज रकसा व रेंजर में यमुना राम पी जी कालेज को तथा उपविजेता का पुरस्कार रोवर में देवेन्द्र पी जी कालेज बिल्थरारोड व रेंजर में किसान पी जी कालेज रकसा को प्रदान किया गया । कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव डॉ चंद्रमा सिंह और विश्वविद्यालय रोवर्स रेंजर्स समन्वय डॉ अशोक कुमार सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था के जिला सचिव राजेश कुमार सिंह, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट सौरभ कुमार पाण्डेय,  कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, सहायक जिला कमिश्नर निर्भय नारायण सिंह,DOC गाइड सरिता, नफील अख्तर आजाद, अमित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। ASOC आजमगढ़ के आदेशानुसार सहयोगी के रुप में मऊ जनपद के DOC राजेश यादव, DTC अखिलेश कुमार चौहान, दिनेश कुमार, रंजना यादव, अर्पिता सिंह इत्यादि ने अपना योगदान दिया ।

No comments