Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चौकी प्रभारी ने चुनाव के मद्देनजर पोलिंग बूथ का किया निरीक्षण



रतसर (बलिया) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग ने कमर कस लिया है। चुनाव में कहीं भी किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए पुलिस द्वारा 107/116 की कार्यवाई के साथ ही असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। चुनाव के मद्देनजरअब तक चौकी क्षेत्र के 350 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवायी की गई है। इसकी जानकारी चौकी प्रभारी राम अवध ने देते हुए बताया कि पोलिंग बूथ पर कोई अव्यवस्था ना रहे इसके लिए बूथ का स्थलीय निरीक्षण कर कमियों को दूर करने की कवायद की जा रही है। रविवार को रिपोर्टिंग पुलिस चौकी प्रभारी रामअवध द्वारा चौकी क्षेत्र के 14 गांवों में स्थित पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया गया । इस दौरान स्कूल प्रशासन से बूथ पर बिजली पानी शौचालय रैंप आदि की जानकारी ली गई। चौकी प्रभारी राम अवध ने बताया कि चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए शासन से जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जायेगा ।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments