Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह :मेरे जनप्रतिनिधि रहते इलाज के अभाव में किसी भी गरीब को दम नही तोड़ने दूंगा: उपेन्द्र तिवारी



रतसर (बलिया) कोरोना महामारी की रोकथाम में लगे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, पैरामेडिकल कर्मी, आशासंगिनी एवं आशा कार्यकर्ता को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शनिवार की देर शाम कोरोना योद्धा सम्मान से प्रदेश सरकार के स्वतन्त्र प्रभार राज्यमन्त्री उपेन्द्र तिवारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना काल में डाक्टर, नर्स, पैरामेडिकल वर्कर एवं आशा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान एक सराहनीय कदम है। कोरोना महामारी के फ्रंटलाइन वारियर्स हर दिन अपनी जान हथेली पर रखकर इस वैश्विक महामारी से लड़ने का काम किया है। कार्यक्रम की शुरुआत सीएचसी पर बने सामुदायिक हाल में पूनम वर्मा व इन्दु यादव ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया। सीएचसी प्रभारी डा० राकिफ अख्तर ने मन्त्री उपेन्द्र तिवारी को शाल, स्मृति चिन्ह एवं बुके देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में बीपीएम आशुतोष सिंह, बाबू पियुष रंजन,बीसीपीएम अनिल कुमार एवं वैम अजय सिंह ने भी मन्त्री को बुके एवं अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया। डा० अख्तर ने अस्पताल में सोलर लाइट एवं आरओ वाटर प्लांट लगाने की मांग रखी। इस पर मन्त्री ने तत्काल व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। साथ ही मन्त्री उपेन्द्र तिवारी ने मंच से स्वास्थ्य कर्मियों सहित आए लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि हमारे फेफना विधानसभा क्षेत्र के अलावा भी अगर कोई व्यक्ति गम्भीर बीमारी से इलाज के अभाव में परेशान है तो आप सभी से अनुरोध करता हूं कि तत्काल प्रभाव से मुझे सुचित करे साथ ही उस मरीज का साढे तीन हजार रुपए का आय प्रमाणपत्र बनवा दे। इलाज के अभाव में दम नहीं तोड़ने दूंगा। यह मेरा संकल्प है साथ ही सरकार की भी यही मंशा है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में उन्होंने बताया। मन्त्री ने वहां उपस्थित पत्रकारों को भी कलम, डायरी एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। इसके पूर्व मन्त्री ने क्षेत्र के पचखोरा प्रानपुर से हरदिया सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास, भैरोबांध सम्पर्क मार्ग पुलिया के निर्माण कार्य का शिलान्यास,जिगनहरा ग्राम में जेपी तिवारी के डेरा होते हुए रतसर मेउली मार्ग तक नव निर्माण सड़क का शिलान्यास तथा रतसर - गड़वार मार्ग के अमडरिया -कटरिया सम्पर्क मार्ग सहित अन्य सड़कों का भी शिलान्यास किया। साथ ही फेफना विधानसभा के रतसर -सुखपुरा नहर मार्ग के ड्रीम प्रोजेक्ट 25 करोड़ की लागत से आठ किमी सड़क निर्माण के लिए उन्होने मार्च के अन्त तक शिलान्यास की घोषणा की। इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र पाण्डेय, टुनटुन उपाध्याय, विजय गुप्ता, पिन्टु पाठक, उमेश सिंह, मनोज सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल प्रभारी डा० मदन राजभर एवं संचालन द्वय गोपाल जी पाण्डेय एवं धनेश कुमार पाण्डेय ने किया।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments